पहली बार हुआ वनविहार ब्रीडिंग सेन्टर में बारासिंगा बच्चे का जन्म

Share this News:

भोपाल : वन विहार राष्ट्रीय उघान के बारासिंगा ब्रीडिंग सेंटर में एक बारासिंगा ने बच्चे को जन्म दिया है। मध्य प्रदेश का राज्य पशु बारासिंगा (हार्ड ग्राउंड बारासिंगा) पूरे देश में केवल कान्हा टाईगर रिजर्व (मंडला) में ही पाया जाता है। ऐसी स्थिति में महामारी अथवा प्राकृतिक आपदा के कारण इस प्रजाति को समय पूर्व विलुप्त होने से बचाने के लिए वन विहार में बारासिंगा ब्रीडिंग सेंटर बनाया गया है। इस सेंटर में 8 जनवरी 2015 को कान्हा टाईगर रिजर्व (मंडला) से 7 बारासिंगा (3 नर एवं 4 मादा) वन विहार भोपाल लाये गये थे। बारासिंगा को लाये जाने का मुख्य उद्देश्य प्रजनन करवाकर इनकी वंश वृद्धि की जानी थी, जिसमें वन विहार प्रबंधन सफल हुआ है। वर्तमान में यह बच्चा पूर्णत: स्वस्थ है।