विटामिन ए का 31वां चरण ‘‘विटामिन ए’’ की खुराक पिलायी जायेगी 30 अप्रेल से

Share this News:

जयपुर : प्रदेश में ‘‘विटामिन ए’’ कार्यक्रम का 31वां चरण आयोजित कर 9 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों को आंगनबाड़ी केन्द्रोेंं पर यह खुराक पिलायी जायेगी। मिशन निदेशक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन श्री नवीन जैन ने बताया कि ‘‘विटामिन ए’’ की खुराक बच्चों में शारीरिक रोग प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि के साथ ही आंखों की बीमारियों जैसे रतौंधी, अंधता से बचाव के लिये आवश्यक है। इस खुराक के प्रयोग से बच्चों में दस्त एवं निमोनिया आदि बीमारियों के घातक प्रभाव में भी कमी लायी जा सकती है। उन्होंने बताया कि शहरी क्षेत्रों में निजी विद्यालयों एवं अस्पतालों में भी ‘‘विटामिन ए’’ पिलाये जाने की व्यवस्था हेतु जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये गये हैं। कार्यक्रम के दौरान 1 से 5 साल तक के बच्चों को विटामिन ए की 2 एमएल खुराक एवं 9 माह के बच्चों को जिन्हें खसरे के साथ यह खुराक नहीं दी गयी है उनको 1 एमएल दी जायेगी। जिन स्थानों पर आंगनबाड़ी केंद्र नहीं हैं वहां एएनएम 1 से 5 साल तक के बच्चों को यह खुराक पिलायेगी।