फलटण – लोणंद के बीच नयी रेल लाईन पर डेमू चलेगी

Share this News:

10/9/2019, पुणे – लोणंद से फलटण के बीच 26 किमी की नयी रेल लाईन बनकर तैयार हो गयी है। यात्रियों को बेहतर सेवा देने के क्रम में पुणे रेल प्रशासन ने लोणंद एवं फलटण के बीच रेल सेवाएं शुरु करने का निर्णय लिया है। इस नये रेल मार्ग पर प्रारंभ में दो जोडी डेमू सेवाएं शुरु की जा रही है जिसकी शुरुआत दिनांक 11 सितंबर को फलटण से उदघाटन सेवा के साथ शुरु होगी जवकि इसकी नियमित सेवाएं दिनांक 12 सितंबर से शुरु की जा रही है। यह सेवाएं सप्ताह में रविवार को छोडकर सभी दिन उपलब्ध रहेंगी।

12 सितंबर से नियमित रुप से चलाई जानेवाली गाडी संख्या 71431लोणंद-फलटण डेमू सुबह 07.20 बजे लोणंद से रवाना होकर 08.50 बजे फलटण पहुंचेगी ।
वापसी में गाडी संख्या 71432 फलटण से 09.30 बजे छूटकर 11.00 बजे लोणंद पहुंचेगी।

दूसरी डेमू गाडी संख्या 71433 लोणंद से 11.35 बजे रवाना होकर 13.05 बजे फलटण पहुंचेगी वापसी में गाडी संख्या 71434 फलटण से 13.45 बजे रवाना होकर 15.15 बजे लोणंद पहुंचेगी। रास्ते में ये सभी डेमू गाडियां तारडगांव, सुरवडी स्टेशनों पर भी रुकेंगी। इस गाडी के टिकट लोणंद स्टेशन पर खिडकी से उपलब्ध रहेंगे जबकि फलटण , तारडगांव, सुरवडी से चढनेवाले यात्रियों के लिये ये टिकट डेमू गाडी के गार्ड के पास उपलब्ध होंगे और गार्ड यात्रियों को टिकट देगा।

यात्रियों से अनुरोध है कि इस सुविधा का लाभ उठाएं। चूंकि इस क्षेत्र में यह नयी रेल लाईन है इसलिये ये जरुरी हो जाता है कि लोग पटरी पार न करें, रेलवे फाटक के सुरक्षा नियमों का पालन करें, आसपास के रहवासी अपने पशुधन को रेल लाईन से दूर रखें और पास न आने दें, रेल संपत्ति को नुकसान न पहुंचाएं । साथ ही रेल परिसर तथा गाडियों में स्वच्छता बनाए रखें एवं रेल के सुचारु कार्य संचालन में सहयोग प्रदान करें।