मध्य रेल के प्रधान मुख्य वाणिज्य प्रबंधक द्वारा पुणे स्टेशन का निरीक्षण

Share this News:

29/8/2019 , पुणे:  मध्य रेल के प्रधान मुख्य वाणिज्य प्रबंधक  बी के दादाभोय ने आज पुणे स्टेशन का निरीक्षण किया। उन्होने पुणे स्टेशन में विभिन्न यात्री सुविधाओं का बारीकी से निरीक्षण करके व्यवस्थाओं का जायजा लिया । उन्होने स्टेशन पर प्रतीक्षालय, पार्किंग , पे एन्ड युज टॉयलेट , स्टेशन परिसर, प्लेटफार्म, फुट ओवर ब्रिज, एस्कलेटर, टिकट बुकींग कार्यालय आदि का निरीक्षण किया। इसके साथ ही उन्होने मंडल कार्यालय के सभा कक्ष में वाणिज्य अधिकारियों, निरीक्षकों तथा वाणिज्य कर्मचारियों से यात्री क्षेत्र से जुडे विभिन्न पहलूओं पर विस्तार से चर्चा की। उन्होने यात्री सुविधाओं को बेहतर करने पर तथा अन्य स्रोतों से अर्निंग बढाने पर विशेष बल दिया। वाणिज्य विभाग से संबंधित अन्य कार्यों का भी अवलोकन कर युटीएस मोबाईल एप, डिजीटल पेमेंट माध्यमों को लोकप्रिय बनाने हेतू अधिक प्रयास करने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान स्टेशन डेवलपमेंट कार्पोरेशन के अधिकारियों को स्टेशन की व्यवस्थाओं के सुचारु संचालन एवं उचित रखऱखाव करने के भी निर्देश दिए।

बैठक के दौरान पुणे मण्डल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक  सुनील मिश्रा, मंडल वाणिज्य प्रबंधक  सुरेश चंद्र जैन, सहायक वाणिज्य प्रबंधक संजय कुमार, एस वी एन सुभाष , मती सीमा अरोरा, पुणे मंडल के जनसंपर्क अधिकारी मनोज झंवर , आय आर एस डी सी के नोडल अधिकारी रमेश खोत सहित बडी संख्या में वाणिज्य निरीक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित थे।