पुणे रेल मंडल द्वारा जरुरतमंदों को खाना दिया गया

Share this News:

3/4/2020, पुणे – रेलवे ने लॉक डाउन के दौरान जरूरतमंद लोगों तक  आईआरसीटीसी के माध्यम से खाना उपलब्ध कराने का काम हाथ में लिया हैI भोजन व्यवस्था के लिए अधिकारी, कर्मचारी, कर्मचारी संगठन, अधिकारी एसोसिएशन सहित व्यक्तिगत रूप से भी रेल कर्मचारी अपने स्तर पर स्वेछा से पिछले 22 मार्च से नियमित रूप से व्यवस्था को संचालित किए हुए हैं जिसमें  दाल खिचड़ी, बिरयानी, बिस्किट , फल , पानी, जैसी खान –पान की वस्तुएं उदारता से जरूरतमंद लोगों को बाँट रहे है I पुणे स्टेशन परिसर , बस स्टैंड, ससून अस्पताल क्षेत्र सहित आसपास के लोगों तक खाना पहुँचाने के लिए रेल कर्मचारी स्वयंसेवक के रूप में यह कार्य कर रहे हैं I  

 

         रेलवे कार्मिक विभाग तथा  स्काउट एंड गाइड्स की टीम ने स्थानीय प्रशासन की मदद से जानकारी लेकर दिहाड़ी मजदूरों  की हडपसर इंडस्ट्रियल इस्टेट के पास की बस्ती में 200 से ज्यादा वास्तविक जरूरतमंद लोगों को भोजन का वितरण किया ।  इस टीम ने वितरण के समय हैण्ड ग्लोवज , मास्क , सैनिटाइजर का उपयोग कर तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए इस कार्य को सम्पन्न किया। साथ ही इस टीम ने  कोरोना वायरस से बचाव हेतु ली जानेवाली सावधानियों के बारे में भी यहाँ पर लोगों को अवगत कराया । लॉक डाउन के दौरान कार्मिक विभाग के कर्मचारी यह कार्य आगे भी प्रतिदिन करते रहेंगे I   

        आईआरसीटीसी ने दिनांक 3 अप्रेल को दाल खिचड़ी के  1500 से ज्यादा फ़ूड पैकेट्स जरूरतमंद लोगों को स्वयंसेवी संगठनों के माध्यम से बांटे जिसमें स्वरुपवर्धिनी, सुराज्य सर्वांगीण विकास प्रकल्प , क्रांतिवीर लहुजी वस्ताद साल्वे, रेलवे कार्मिक विभाग, आरपीएफ स्टाफ, कमर्शियल विभाग शामिल है I मंडल वाणिज्य प्रबंधक  सुरेशचंद्र जैन  ने व्यवस्था संभाली I

     इसके अतिरिक्त व्यक्तिगत रूप से भी रेल अधिकारियों  द्वारा 200 दाल खिचड़ी के पैकेट्स तथा बौतलबंद पानी उपलब्ध करायाI आरपीएफ द्वारा गरीब लोगों  को 100 से ज्यादा खाने के पैकेट्स तथा पानी उपलब्ध कराया गया I रेलवे अधिकारियों द्वारा व्यक्तिगत रूप से खाने के  200 से ज्यादा पैकेट्स प्रतिदिन बाँटने का सिलसिला लगातार जारी है I 

            पुणे रेल मंडल के कर्मचारियों द्वारा की जा रही जनसेवा के लिए पुणे मंडल रेल प्रबंधक रेणु शर्मा , अपर मंडल रेल प्रबंधक सहर्ष बाजपेयी तथा नीलम चंद्रा सहित सभी अधिकारी-कर्मचारियों ने सराहना की है .