आयुर्वेदिक कॉस्मेटोलॉजी’पर रविवार को सेमिनार का आयोजन

Share this News:

11/2/2020, पुणे : आरोग्यवर्धिनी चिकित्सालय और ‘कायायुर्वेद’ के संयुक्त तत्वाधान में ‘आयुर्वेदिक कॉस्मेटोलॉजी और ट्रायकोलॉजी’ इस विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया है. आनेवाले रविवार को (१६ फरवरी) सुबह ९ से शाम ५ बजे तक यह सेमीनार पत्रकार भवन, नवी पेठ, पुणे यहाँ पे संपन्न होगा। केरल के आयुर्वेदिक केश और त्वचाविकार तज्ज्ञ डॉ. गोपाकुमार, दुबई के सौंदर्यशास्त्र तज्ज्ञ डॉ. व्ही. एल. शाम, और केशायुर्वेद’के संस्थापक आयुर्वेदाचार्य वैद्य हरीश पाटणकर सौंदर्यशास्त्र, केशविकार और उपचार आदी विषयोंपे मार्गदर्शन करेंगे। इस मौके पर वैद्य हरीश पाटणकर संकल्पित त्वचारोग, सौंदर्य, अनावश्यक बाल, सौंदर्यशास्त्र के बारे में बात करनेवाली किताब, ‘कायायुर्वेद’ का प्रकाशन लोकप्रिय मराठी अभिनेता विजय पटवर्धन जी के उपस्थिति में किया जायेगा. दुबई में होनेवाले द्वितीय आंतरराष्ट्रीय आयुष परिषद और प्रदर्शन के पहले हो रहे इस सेमीनार से ज्ञान में वृद्धि होगी. १६ से १९ फेब्रुअरी २०२० इस कालावधी में संहिता गुरुकुल निवासी शिविर होनेवाला है, ऐसी जानकारी वैद्य स्नेहल पाटणकर इन्होंने दी.