पुणे -एर्नाकुलम पूर्णा एक्सप्रेस की गति बढ़ाई गई।

Share this News:

31/10/2019,पुणे – रेल प्रशासन ने यात्रियों को बेहतर सेवाएं देने के क्रम में , गाडी संख्या 11097 पुणे-एर्नाकुलम साप्ताहिक पूर्णा एक्सप्रेस की गति बढ़ाने का निर्णय लिया गया है जिसके कारण अब इस गाडी से यात्रा करने वाले यात्रियों का 2 घंटे 35 मिनट का महत्वपूर्ण समय बचेगा। यह सुविधा दिनांक 02.11.2019 से शुरु की जा रही है।

गति बढाने के परिणामस्वरुप इस गाडी का संशोधित समय इस प्रकार रहेगा।

गाडी संख्या 11097 पुणे-एर्नाकुलम पूर्णा एक्सप्रेस पुणे से प्रत्येक शनिवार को 23.30 की बजाय 21.55 बजे यानि 1 घंटा 35 मिनट पहले पुणे से प्रस्थान करेगी और एर्नाकुलम जंक्शन पर सोमवार को 08.00 की बजाय 03.50 बजे पहुंचेगी।
मंडल पर यह गाडी सातारा रविवार को 00.43 बजे , कराड 01.45 बजे बजे सांगली 03.15 बजे तथा मिरज से 04.10 बजे प्रस्थान करेगी।

इस ट्रेन से यात्रा करने वाले यात्रियों से अनुरोध है कि वे इस बदलाव को ध्यान में रखते हुए अपनी यात्रा का नियोजन करें।