समपार फाटक संख्‍या 19 एक दिन सडक यातायात के लिये बंद रहेगा

Share this News:

समपार फाटक संख्‍या 19 जो राजेवाडी एवं जेजूरी स्टेशनों के किलोमीटर 56/6-7 के पास स्थित
है , रखरखाव तथा मरम्‍मत के लिए दिनांक 23.02.18 को सुबह 08.00 बजे से रात के 08.00 बजे तक सडक यातायात के लिये बंद रहेगा।

इस अवधि में वैकल्पिक तौर पर किलोमीटर 58/6-8 के नजदीक बनें रोड ओवर ब्रीज का उपयोग
किया जा सकता है। इस असुविधा के लिए रेल प्रशासन को खेद है।