दिवाली एवं छठ पर्व हेतु विशेष गाड़ी

24/9/19,पुणे – रेल प्रशासन ने दिवाली एवं छठ पर्व पर यात्रियों के लिए पुणे-गोरखपुर-पुणे एव पुणे-नागपुर-पुणे के लिये विशेष गाड़ी चलने का निर्णय लिया हैं|
गाड़ी सं. 01453 पुणे से गोरखपुर के लिये दि. 21.10.2019 से 04.11. 2019 के अवधि में प्रति सोमवार तथा 01454 गोरखपुर से पुणे के लिए दि.23.10.2019 से 06.11. 2019 के अवधि में प्रति बुधवार को चलेगी|
01453 पुणे से हर सोमवार 21.30 बजे रवाना होकर बुधवार को 08.30 बजे गोरखपुर पहुंचेगी जबकि 01454 गोरखपुर से बुधवार को 10.45 बजे निकलकर अगले दिन 21.00 बजे पुणे पहुंचेगी |
इस गाड़ी में 08 स्लीपर , 04 जनरल, 05 एसी-3 टियर तथा 01 एसी-2 टियर कोच रहेगा |
रास्ते में यह गाड़ी अहमदनगर, बेलापुर , मनमाड , भुसावल, इटारसी, भोपाल, बिना, झाँसी, ओरई, कानपूर, लखनऊ, गोंडा एवं बस्ती स्टेशनों पर रुकेगी |
पुणे से नागपुर के लिए गाड़ी सं. 01419 दि. 18.10.2019 से 01.11.2019 तक हर शुक्रवार 21.30 बजे रवाना होकर अगले दिन 14.30 बजे नागपुर पहुंचेगी | जबकि गाड़ी सं.01420 नागपुर से दि. 20.10.2019 से 03.11.2019 कि अवधि में हर रविवार को 16.00 बजे रवाना होकर अगले दिन 12.25 बजे पुणे पहुंचेगी| रास्ते में यह गाड़ी लोनावला, पनवेल, कल्याण, इगतपुरी, नासिक रोड, मनमाड जलगाँव भुसावल मलकापुर अकोला मुर्तिजापुर बडनेरा धामनगाँव एवं वर्धा स्टेशनों पर रुकेगी|
इस गाड़ी में 04 जनरल, 02 एसी-3 टियर तथा 14 स्लीपर कोच रहेंगे , यात्रियों से अनुरोध हैं कि इस सुविधा का लाभ उठाएँ|