पुणे में अखिल भारतीय रेलवे रायफल शूटिंग चैंपियनशिप शुरु

Share this News:

19/10/2019, पुणे – पुणे के बालेवाडी स्थित शिवछत्रपती स्पोर्टस कॉम्प्लेक्स में 54 वीं अखिल भारतीय रेलवे रायफल शूटिंग चैंपियनशिप का शुभारंभ मध्य रेल के अपर महाप्रबंधक डॉ. बद्रीनारायण के हाथों किया गया । इस अवसर पर डॉ. बद्रीनारायण ने कहा कि भारतीय रेल खेलों को बढावा देने तथा खिलाडियों को प्रोत्साहित करने में सदैव तत्पर रही है । उन्होने इस प्रतियोगिता में भाग लेनेवाले सभी खिलाडियों को शुभकामनाएं दी।

मध्य रेल स्पोर्टस एसोसिएशन तथा पुणे मंडल स्पोर्टस एसोसिएशन के सहयोग से पुणे में 19 अक्तूबर 2019 से 22 अक्तूबर 2019 तक चलनेवाली इस चैंपियनशिप में सभी क्षेत्रीय रेलों और विभिन्न उत्पादन यूनिटों की 11 टीमों के 93 से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर के खिलाडी हिस्सा ले रहे है ।

इस अवसर पर मध्य रेल स्पोर्टस संगठन के अध्यक्ष  एस. पी. वावरे,पुणे मंडल के मंडल रेल प्रबंधक  मिलिन्द देऊस्कर, मध्य रेल स्पोर्ट्स संगठन के महासचिव  ध्रुबज्योति सेनगुप्ता , पुणे मंडल के अपर मंडल रेल प्रबंधक प्रफुल्ल चंद्रा, सहर्ष बाजपेयी , मध्य रेल स्पोर्टस संगठन के रायफल शूटिंग के सचिव गौतम जैन, पुणे मंडल के क्रीडा अधिकारी  दीपक कुमार, सहायक क्रीडा अधिकारी  विवेक होके सहित मुख्यालय एवं पुणे मंडल के कई अधिकारी तथा कर्मचारी उपस्थित थे ।कार्यक्रम का संचालन अशोक शांडिल्य ने किया।

सभी खेल प्रेमी इन प्रतियोगिताओं को देखने के लिये आमंत्रित है तथा इसके लिये प्रवेश निशुल्क है।