पुणे में अखिल भारतीय रेलवे रायफल शूटिंग चैंपियनशिप का समापन

Share this News:

मध्य रेल स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा पुणे मंडल स्पोर्ट्स एसोसिएशन के सहयोग से पुणे में 19 अक्तूबर 2019 से 22 अक्तूबर 2019 तक बालेवाडी के शिवछत्रपती स्पोर्टस कॉम्प्लेक्स में 54 वीं अखिल भारतीय रेलवे रायफल शूटिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया गया । इस चैंपियनशिप में सभी क्षेत्रीय रेलों और विभिन्न उत्पादन यूनिटों की 11 टीमों के 93 खिलाडीयों ने हिस्सा लिया । प्रतियोगिता में विभिन्न अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय खिलाड़ियों ने अपना हुनर दिखाया ।

इस प्रतियोगिता का समापन समारोह आज आयोजित किया गया। मध्य रेल के महा प्रबंधक संजीव मित्तल के हाथों विजेता, उप विजेता टीम को ट्रॉफीज देकर सम्मानित किया गया इसके साथ ही विभीन्न वर्गों में पदक प्राप्त खिलाडियों को भी पुरस्कृत किया गया। इस प्रतियोगिता में मध्य रेलवे टीम विजेता घोषित की गयी जबकि उप विजेता के रुप में पश्चिम रेलवे की टीम ने बाजी मारी। पूर्व रेलवे टीम को तृतीय स्थान मिला। अखिल शेरॉन को बेस्ट शूटर घोषित किया गया। इस अवसर पर मध्य रेल महिला समाज सेवा संगठन की अध्यक्षा  रेली मित्तल, पुणे मंडल की महिला समाज सेवा संगठन की अध्यक्षा
सीमा देऊस्कर सहित  अपर्णा वावरे भी विशेष रुप से उपस्थित थी।

इस अवसर पर मध्य रेल स्पोर्ट्स एसोशिएशन के महासचिव ध्रुबज्योति सेनगुप्ता, खेलकूद संगठन के अध्यक्ष तथा प्रधान बिजली इंजीनियर सुशील वावरे पुणे मंडल के मंडल रेल प्रबंधक मिलिन्द देऊस्कर, अपर मंडल रेल प्रबंधक प्रफुल्ल चंद्रा ,  सहर्ष बाजपेयी, मंडल वित्त प्रबंधक एवं क्रीडा संगठन के सहायक अधिकारी  विवेक होके , एक्जीक्यूटिव कंसल्टेंट स्पोर्टस  सलीम एम.के. सहित बडी संख्या में अधिकारी , कर्मचारी एवम् खेल प्रेमी उपस्थित थे। कार्यक्रम का सूत्र संचालन मंडल क्रीडा अधिकारी तथा वरिष्ठ मंडल सामग्री प्रबंधक  दीपक कुमार ने किया। धन्यवाद ज्ञापन मध्य रेल के वरिष्ठ क्रीडा अधिकारी  अशोक शांडिल्य ने किया।