340 trains in summers by Pune division

Share this News:

पुणे मंडल व्‍दारा ग्रीष्‍मकाल में 340 विशेष गाडि़यां

 

            पुणे मंडल व्‍दारा यात्रियों की बढती भीड़ को देखते हुए एवं  उनकी सुविधा के लिए ग्रीष्‍मकाल के दौरान 340 विशेष गाडि़यां चलाई जा रही है। ये गाडि़यां आगामी 5 जुलाई तक चलाई जायेगी।

          रेल प्रशासन ने यात्रियों की मांग तथा बढती भीड़ को आधार मानते हुए विशेष गाडियां चलाने के कदम उठाएं है। इन गाडियों में पुणे से प्रारंभ होनवाली 239 गाडियां तथा पुणे से होकर 101 गाडियां है।

 

            इन विशेष गाडियां में पुणे से जबलपुर, निजामुद्दीन, अजनी,संतरागाची, कामाख्‍या, नागपुर, मडगांव, पटना, तिरूनवेली, एरनाकुलम तथा बिलासपुर शामिल है। इसके अलावा जो गाडियां पुणे होकर चल रही है, उनमें यशवंतपुर-पंढरपुर, यशवंतपुर -जयपुर, चेन्‍नई-अहमदाबाद तथा अहमदाबाद-हैदराबाद विशेष गाडियों का समावेश है।

 

            पुणे से चलाई जानेवाली विशेष गाडियां में वातानुकूलित गाडियां निजामुद्दीन, संतरागाची, अजनी, तथा अमरावती है। जबकि मुंबई-हैदराबाद, मुंबई – यशवंतपुर वातानुकूलित गाडियां भी पुणे होकर चल रही है। रेल प्रशासन व्‍दारा उपलब्‍ध कराई गई इन सेवाओं पर यात्रियों में संतोष है।