पुणे हवाई अड्डे पर स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में भव्य कार्यक्रम
पुणे, १५ अगस्त २०१ ९ : पुणे हवाई अड्डे पर स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें सीआईएसफ, एयरलाइंस एवं भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के कर्मचारियों व अधिकारियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। कार्यक्रम में विमानतल निदेशक अजय कुमार ने ध्वजारोहण किया तथा परेड की सलामी ली ।
सीआईएसएफ ने डॉग्स स्क्वायड व कमांडो ड्रिल का प्रदर्शन किया जो कि सभी के द्वारा सराहा गया।
इसके अतिरिक्त एयरलाइंस व अन्य सहयोगी एजेंसियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया इसके उपरांत खेलकूद प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को ट्राफी प्रदान की गई एवं सीआईएसएफ के अधिकारियों व कर्मचारियों को उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु ट्राफी प्रदान की गई |
पुणे हवाई अड्डे पर आकाशवाणी के सहयोग से यात्रियों हेतु एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें यात्रियों ने उत्साह पूर्वक ढंग से भाग लिया।