२५ अगस्त को होगा 8 वां सतारा हिल हाफ मैराथन

Share this News:

21/8/2019, पुणे, सातारा रनर फाउंडेशनद्वारा आयोजित सतारा हिल हाफ मॅरेथॉन प्रतियोगिता रविवार ( २५ अगस्त) को होगी, जिसमें अंतरराष्ट्रीय मॅरेथॉनपट्टूंसहित आठ हजार ५०० से अधिक दौड़नेवाले सतारा की सड़कों पर दौड लगायेंगे. मॅरेथॉन प्रतियोगिता सतारा में पुलिस कवायत मैदानसे सुरु हो कर  पोवईनाका,कर्मवीर पथसे राजवाडामार्गे से बोगदा यहांसे  यवतेश्‍वर घाटाऔर मार्गस्थ होगी. लौटते वक्त फिर बोगदा,अदालतवाडा,नगरपालिका,रविवार पेठ पोलिस चौकीमार्गे कर्मवीर मार्गसे पोवई नाका से  पोलिस कवायत मैदान ऐसा मॅरेथॉनका रास्ता रहेगा. ऐसी जानकारी फाउंडेशन के अध्यक्ष प्रतापराव गोळे,और सचिव जितेंद्र भोसले ने दी.

मॅरेथॉन के बारे में बात करते हुए,संस्थापक डॉ. संदीप काटे,डॉ.  शेखर घोरपड़े ने कहा,“अंतरराष्ट्रीय मानक बना यह मॅरेथॉन सातारा का मुख्य आकर्षण बन गया है.  प्रतियोगिता के लिए जिलाधिकारी कार्यालय, पुलिस प्रशासन,वाहतूक नियंत्रण कक्ष,सार्वजनिक निर्माण विभाग,सतारा नगर पालिका,राज्य सड़क परिवहन निगम और वन विभाग के पास सभी आवश्यक प्रशासनिक  नियोजन किया गया है. प्रतियोगिता सफल होने के लिए धाणेज मेघा इंजीनियरिंग क्लासेस,किराणा भुसार रिटेल मर्चेंट्स एसोसिएशन,१०० के पी ग्रुप,महाराजा ग्रुप,सावरकर इंजीनियरिंग कॉलेज,स्टूडेंट ट्रांसपोर्ट सर्विसेज एसोसिएशन,राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, वर्कफोर्स सॉल्यूशन सतारा,एस.के. कैरियर ॲकॅडमी,शेंद्रे के अभयसिंहराजे भोसले टेक्निकल,जेष्ठ नागरिक संघ,प्रतिभा अस्पताल,मीनाक्षी अस्पताल के कर्मचारी,कन्याशाळा के छात्रये, आईडीबीआई बैंक से सेवानिवृत्त हुए स्टाफ एसोसिएशन, महात्मा गांधी क्रीडा मंडळ, मारवाडी भुवन गणेशोत्सव मंडळ,पोतदार इंटरनॅशनल स्कूल,सातारा इंग्लिश मिडीयम स्कूल के साथ-साथ विभिन्न सामाजिक संगठनों और स्वयंसेवक संगठनों ने भी अपनी कमर कस ली है. ”

यवतेश्वर और सांभरवाड़ी के लोगोंने भी मेहमानों की बेहतर व्यवस्था और मेहमानों के स्वागत के लिए  सहभाग लिया है. प्रतियोगियों के लिए सातारा के सभी होटल और लॉज की बुकिंग पूरी हो चुकी है और विभिन्न कार्यालयों में प्रतियोगियों के रहने की व्यवस्था की गई है. कुच लोगोंके रहेने व्यवस्था ना हो जाये तो प्रतियोगियोनकी  ठेरनेकी व्यवस्था सातारा के लोगोंके घर  मी करे,ऐसा आवाहन उपाध्यक्ष डॉ. सुचित्रा काटे उन्होंने किया.

ऐसा रहेगा मॅरेथॉन का रास्ता 

सातारा हिल हाफ मॅरेथॉनकि सुरवात पोलिस कवायत मैदानासे होगी. वाहासे पोवई नाकामार्गे से कर्मवीर पथापर पोलिस मुख्यालय, शेटे चौकमार्गे से  कमानी हौद वहासे  राजपथ फिर  मोती चौक, गोल बाग, यादोगोपाळ पेठ, समर्थ मंदिर, बोगदा, यवतेश्वर घाटासे प्रकृती आयुर्वेदिक हेल्थ रिसॉर्टके आगे २०० मीटर मॅरेथॉन जायेगी. वही मार्गे से लौटते हुए यवतेश्वर घाटमेसे  समर्थ मंदिर, अदालत वाडा, केसरकर पेठ, शाहू चौक, बगाडे हॉस्पिटल,रविवार पेठ पोलिस वाहतूक शाखासे मुडके नीचे के रास्तेसे , पोवई नाका और वहासे फिर पोलिस कवायत मैदान ऐसा मॅरेथॉनका रास्ता रहेगा, ऐसी जानकारी रेस डायरेक्टर डॉ. देवदत्त देव इन्होने दि.