रेल परिवार द्वारा पूर ग्रस्त लोगों को दी जा रही है राहत सामग्री एवम् जरूरी मदद

Share this News:

12/8/19 : बाढ प्रभावित सांगली, कोल्हापुर एवम् आसपास के क्षेत्रों में लोगों को पुणे रेल मंडल के अधिकारियों, कर्मचारियों, उनके परिवारों, एवम् यूनियनों द्वारा राहत सामग्री, दैनिक उपयोग की जरूरी वस्तुओं, खाने पीने की चीजों, बिस्किट, पानी, खाना,कपड़े, कम्बल, चादर, आदि की मदद पहुंचाने का कार्य लगातार किया जा रहा है

इसी कड़ी में आज मंडल रेल प्रबंधक  मिलिंद देउस्कर की पहल पर राहत सामग्री की एक खेप इन क्षेत्रों के लिए रवाना की गईजिसमें बड़ी मात्रा में कंबल, चादरे, महिलाओं, बच्चों एवम् पुरुषों के लिए कपड़ों के पैकेट,खानेपीने की चीज़ों के आदि के पैकेट्स शामिल हैं उन्हें सांगली, कोल्हापुर,मिराज में स्थानीय प्रशासन एवम् राहत कार्यों में जुटे जिम्मेदार संगठनों को सौंपा जाएगा जो प्रभावितों तक इन्हे पहुंचाएंगे

इसके अलावा महिला समाज सेवा संगठन ने भी आगे आकर इस प्रकार की सेवा में अपना योगदान दिया है संगठन की अध्यक्षा सीमा देउस्कर ने जुटाई गई राहत सामग्री को सांगली जिले के सर्वाधिक प्रभावित ग्राम ब्रहमनाल एवम् नांद्रे के जरूरत मंद लोगों तक सीधे पहुंचाने का उपक्रम हाथ में लिया है इसके लिए कर्मचारियों के सहयोग से विशेष दल राहत सामान लेकर लोगों को वितरित करेंगे

इसके साथ ही पिछले कुछ दिनों से जब से बाढ की स्थिति बनी है, सांगली, कोल्हापुर एवम् मिरज स्टेशनों पर रेल स्टाफ द्वारा यात्रियों को नाश्ता,चाय, बिस्किट,व एवम् खाने के पैकेट दिए जा रहे हैं मुश्किल में फंसे लोगों तक राहत एवं मदद करने का रेलवे का यह एक प्रयास है