मुख्यमंत्री ने किया संगीत संध्या ‘ब्लैक एण्ड व्हाइट’ का उद्घाटन
जयपुर, 17 अपे्रल। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने रविवार शाम को बिड़ला ऑडिटोरियम में आयोजित हिन्दी फिल्मों में सदाबहार गीतों पर आधारित ईटीवी के ‘ब्लैक एण्ड व्हाइट’ कार्यक्रम का द्वीप प्रज्ज्वलित कर विधिवत उद्घाटन किया। कार्यक्रम में पुणे के कलाकारों ने सदाबहार गीतों पर अपनी सजीव प्रस्तुति दी। श्रीमती राजे ने ईटीवी के इस कार्यक्रम में पुराने दौर की ब्लैक एण्ड व्हाइट फिल्मों की प्रस्तुतियों को देखकर ईटीवी के इस प्रयास की सराहना की। कार्यक्रम में एंकर द्वारा हिन्दी सिनेमा की विकास यात्रा की जानकारी दी गई।
इस कार्यक्रम में जयपुर के मेयर श्री निर्मल नाहटा, मुख्यमंत्री सलाहकार परिषद् के सदस्य डॉ. अशोक पानगड़िया, ईटीवी न्यूज नेटवर्क के हैड श्री जगदीश चन्द्र, राना के इंटरनेशनल मीडिया चेयरमैन श्री प्रेम भंडारी, मोती डूंगरी गणेश मंदिर के महन्त श्री कैलाश शर्मा सहित बड़ी संख्या में दर्शक उपस्थिति थे।