यात्री सुविधा समिति का पुणे स्टेशन पर निरीक्षण
22/1/202, पुणे- रेल मंत्रालय की यात्री सुविधा समिति ने आज पुणे स्टेशन पर निरीक्षण कर यात्री सुविधाओं का जायजा लिया। समिति ने स्टेशन परिसर, प्लेटफार्म, यात्री प्रतीक्षालय, प्रसाधनगृह सहित बहुत सारी यात्री सुविधाओं को देखा तथा यात्रियों से मिलकर रेल संबंधी समस्यों के बारे में चर्चा की। उन्होने यात्रियों को रेलवे व्दारा उपलब्ध कराई जा रही विभिन्न सुविधाओं के बारे में जानकारी दीI इस अवसर पर अध्यक्ष पी. के. कृष्णादास सहित समिति के सदस्य उपस्थित थेI
समिति ने स्टेशन परिसर में साफ-सफाई व्यवस्था का भी निरीक्षण किया Iयात्री सुविधा समिति ने स्टेशन निरीक्षण संपन्न होने के बाद यात्री सुविधा के मुद्दों पर मंडल रेल प्रबंधक रेणु शर्मा एवं अधिकारियों के साथ बैठक भी कीI बैठक के दौरान पुणे स्टेशन सहित पुणे मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर यात्रियों को उपलब्ध करायी जा रही सुविधाओं से समिति को अवगत कराया गयाI मंडल रेल प्रबंधक रेणु शर्मा ने इस अवसर पर समिति को बताया कि पुणे मंडल यात्रियों को सुरक्षित तथा बेहतर यात्रा अनुभव देने हेतु प्रयासरत हैंI समिति के अध्यक्ष पी. के. कृष्णादास ने पुणे मंडल द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की एवं संतोष व्यक्त किया।
इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक सहर्ष बाजपेयी , नीलम चंद्रा, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सुनिल मिश्रा, मंडल वाणिज्य प्रबंधक सुरेशचंद्र जैन, स्टेशन निदेशक ए. के. पाठक सहित मंडल के कई अधिकारी उपस्थित थे।