पुणे कैम्प का आऱक्षण केन्द्र आगामी 10 सितंबर से बन्द
6/9/2019, पुणे – रेल प्रशासन ने पुणे कैम्प स्थित रेलवे रिजर्वेशन कार्यालय को आगामी 10 सितंबर से बन्द करने का निर्णय लिया है । पुणे कैम्प में रिजर्वेशन करने वालों के घटते रुझान तथा कम संख्या होने की वजह से इसे बंद किया जा रहा है।
वर्तमान दौर में लोगों द्वारा इ टिकटींग का ज्यादा इस्तेमाल किया जा रहा है, साथ ही पुणे स्टेशन पर पर्याप्त संख्या में रिजर्वेशन खिडकियों की सुविधा भी उपलब्ध है जो कैम्प से महज 1 किमी के अंतर पर है। इसके अलावा अलंकार टाकीज एवं अपोलो टाकीज के पास भी यात्री टिकट सुविधा केन्द्र पहले से उपलब्ध हैं। लोग यहां से आसानी से टिकट प्राप्त कर सकते हैं।
यात्रियों से अनुरोध है, कि बदलते दौर की परिस्थितियों के साथ चलते हुए ई-टिकट बुक करें जिसके लिये IRCTC की बेवसाइट, www.irctc.co.in सदैव उपलब्ध रहती है ।