वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक, सुनील मिश्रा राजभाषा पुरस्कार से सम्मानित
13/11/2019, पुणे- राजभाषा हिंदी में सराहनीय कार्य के लिए रेलवे बोर्ड की व्यक्तिगत नकद पुरस्कार योजना के अंतर्गत पुणे मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सुनील मिश्रा को पुरस्कृत किया गया I
मुंबई मुख्यालय में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में महाप्रबंधक संजीव मित्तल ने मिश्रा को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। सुनील मिश्रा ने अपना दैनिक कार्यालयीन कामकाज में अधिकाधिक हिंदी का प्रयोग किया जिससे अन्य कर्मचारियों को भी प्रेरणा मिली हैंI उनके इसी योगदान को देखते हुए रेलवे बोर्ड की राजभाषा व्यक्तिगत नकद पुरस्कार योजना के अंतर्गत पुरस्कार के लिए चुना गया हैंI
इस उपलब्धि पर मंडल रेल प्रबंधक मिलिंद देउस्कर, अपर मंडल रेल प्रबंधक सहर्ष वाजपेयी सहित सभी अधिकारियों , कर्मचारियों ने सुनील मिश्रा को बधाई दी हैंI