पुणे में बिहारी लोगों से मिले मंत्री  विनोद नारायण झा

Share this News:

8 सितंबर 2019, पुणे : बिहार सरकार के  मंत्री विनोद नारायण झा ने राज्य से बाहर रह रहे बिहार के लोगों से पुणे में मुलाकात की |  उन्होंने कहा कि पहले के बिहार और आज के बिहार में जमीन आसमान का अंतर है |

बिहार के लोगों ने मंत्री जी से मिलकर पुणे दरभंगा एक्सप्रेस को प्रतिदिन चलाने का एक ज्ञापन भी सौंपा | मंत्री जी ने आश्वासन दिया है कि जल्द से जल्द इस पर काम किया जाएगा | मंत्री जी से मिलने वालों में दीपक ठाकुर, पवन कुमार चौधरी, अमन मिश्रा, प्रवीण चंद्रा, मनोज वर्मा, गणेश झा, पंकज झा, अरुण झा इत्यादि थे |

इससे पहले भी जुलाई महीने में पुणे शहर में कार्यरत बिहार प्रांत के मिथिलांचल से आए लोगों ने पुणे डिविजन के डीआरएम श्री मिलिंद  देऊस्कर   से मिलकर ट्रेन नंबर  ११०३३/११०३४ पुणे दरभंगा ज्ञानगंगा एक्सप्रेस   जो कि वर्तमान स्थिति में साप्ताहिक 1 दिन चल रही है उसे प्रतिदिन चलने की मांग को लेकर अपनी बात रखी थी | लेकिन अभी तक इस पर कोई ठोस काम नहीं हो पाया है |

पुणे में बिहार प्रांत से आने वाले लोगों की संख्या बहुत ही बड़े पैमाने पर है एवं प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है जिनमें से अधिकांश लोगों के परिवार अपने मूल निवास में स्थित हैं | सप्ताह में केवल 1 दिन ट्रेन की सुविधा है इससे लोगों को बहुत दिक्कत होती है | समय पर आरक्षण मिल पाना असंभव सा हो गया है | इमरजेंसी में प्रवास करने के लिए बहुत कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है | आज की इस अत्याधुनिक युग में भी ऐसी दयनीय परिस्थिति हो यह योग्य नहीं है |