भोपाल में आयोजित रेल सप्‍ताह प्रदर्शनी 2018 में मध्य रेल का स्टाल आकर्षण का केंद्र

Share this News:

दिनांक 15.4.2018 को भोपाल हाट में आयोजित रेल सप्‍ताह प्रदर्शनी 2018 के दौरान मध्‍य रेल द्वारा लगाए गए स्टाल का श्री अश्‍वि‍नी लोहानी, अध्‍यक्ष, रेलवे बोर्ड (CRB) द्वारा अवलोकन किया गया। श्रीमती अरूणि‍मा लोहानी, अध्‍यक्ष रेल महिला कल्‍याण संगठन, श्री रजनीश सहाय, सचिव, रेलवे बोर्ड तथा अन्‍य अधिकारीगण इस अवसर पर उपस्थित थे। श्री डी. के. शर्मा,महाप्रबंधक, मध्‍य रेल ने मध्‍य रेल द्वारा लगाए गए स्टाल के बारे में विस्‍तारपूर्वक बताया। इससे पहले मध्‍य रेल सांस्‍कृतिक अकादमी के कलाकारों द्वारा बुदेलखंड के सांस्कृतिक नृत्‍य अहीर द्वारा अतिथिगणों का स्‍वागत किया गया। मध्‍य रेल द्वारा लगाए गए स्टाल को जब आम जनता के लिए खोला गया तो पहले ही दिन 8000 से ज्‍यादा लोगों ने इसका अवलोकन किया। सभी मंडलों तथा उत्‍पादक यूनिटों द्वारा इस स्‍टॉल में रेलवे उपलब्धियों तथा रेलवे में हो रहे विकास की जानकारी डिस्‍प्‍ले बोर्ड तथा अन्‍य सामग्री द्वारा दी गई। श्री सुनील उदासी, मुख्‍य जनसंपर्क अधिकारी, मध्‍य रेल ने‘’मध्‍य रेल ने 1853 से 2018 तक रेलवे में हुए बदलाव की जानकारी, नागपुर मंडल के डबल डायमंड क्रॉसिंग, सेन्‍डहर्स्‍ट रोड उन्‍नत रेलवे स्‍टेशन, प्रसिध्‍द गाडियां, मध्‍य रेल की महिला अॅचीवरस, छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस विश्‍व विरासत भवन,छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस भवन का मॉडल स्‍केल जो कि आम जनता के लिए आकर्षण का केंद्र है’’ आदि की जानकारी दी। यह प्रदर्शनी आम जनता के अवलोकनार्थ दिनांक 16.4.2018 से 17.4.2018 तक बिना किसी प्रवेश शुल्‍क के साथ खुली रहेगी।