मध्य रेल पुणे मंडल – रेलवे नियम एवं यात्रियों के अधिकार पर जनजागृति कार्यक्रम
पुणे – मध्य रेल के पुणे मंडल, जिला विधीक सेवा प्राधिकरण एवं रेलवे कोर्ट के संयुक्त तत्वाधान में रेल यात्रियों एवं जनता के अधिकार विषय पर जनजागृति कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। यह कार्यक्रम शुक्रवार दिनांक 16 फरवरी 2018 को पुणे रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म क्रमांक 1 पर दोपहर 12.00 बजे रखा गया है। कार्यक्रम में माननीय प्रमुख जिला न्यायाधीश श्री. एस. एम. मोडक एवं पुणे मंडल के मंडल रेल प्रबंधक श्री मिलिन्द देऊस्कर मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित रहेंगे ।
इस कार्यक्रम में जानकार वक्ताओं द्वारा विभिन्न विषयों पर मार्गदर्शन किया जाएगा। रेलवे एक्ट एवं उसके महत्वपूर्ण प्रावधान पर मंडल सुरक्षा आयुक्त श्री डी विकास, रेल दुर्घटना के वक्त यात्रियों को मदद विषय पर पुलिस अधीक्षक जीआरपी डॉ. प्रभाकर बुधवंत, आयपीसी तथा सीआरपीसी के तहत आरोपी के अधिकार एवं न्यायिक प्रक्रिया विषय पर रेलवे कोर्ट के न्यायिक दंडाधिकारी श्री संजय सहारे, विधिक सहायता एवं मध्यस्थता पर जिला विधिक सेवा प्राधिकारी सचिव श्री पी आर अश्तुरकरयात्रियों की सतर्कता पर आरपीएफ निरीक्षक श्री
सुनिल चाटे, रेलवे स्टेशन एवं रेलगाडियों में सफाई पर स्टेशन डायरेक्टर श्री ए.के, पाठक, यात्रियों के मूलभूत अधिकारों पर मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री संजय कुमार दास, लोक-अदालत पर एडवोकेट श्री व्ही. व्ही.बारभाई अपने विचार रखेंगे।
रेल प्रशासन सभी से अनुरोध करता है कि इस कार्यक्रम में उपस्थित रहकर इसका लाभ उठाएं ।